दिनांक 16/08/ 2021 दिन सोमवार को शामली संकुल के शिशु शिक्षा समिति एवं जन शिक्षा समिति के आचार्यों का एक दिवसीय आचार्य सम्मेलन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल शामली में संपन्न हुआ मां सरस्वती की वंदना के उपरांत प्रथम सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख श्री श्रीपाल आर्य जी ने विद्या भारती परिचय , विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा विद्या भारती के लक्ष्य की व्याख्या की।
दूसरे सत्र में प्रांत की ओर से उपस्थित कमला देवी सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्री नगर मेरठ की प्रधानाचार्य श्रीमती गीता जी ने नई शिक्षा नीति 2020 को बहुत विस्तार से समझाया तथा 21 वीं सदी के कौशल के विषय में चर्चा की।
भोजन उपरांत कोरोना महामारी के विषय पर तीन स्थानों पर बैठक कर चर्चा हुई ।सभी आचार्यों ने अपने -अपने अनुभव में नए-नए प्रयोग बताएं। कार्यक्रम में दोनों समितियों से 69 में से 55 आचार्य बंधु बहनों ने सहभागिता की कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्री चंचल गोयल जी, श्री आनंद प्रसाद (जिला समन्वयक )श्री रविंद्र जी (संकुल प्रमुख )श्री महेंद्र जी (प्रधानाचार्य )ध्यान सिंह जी (प्रधानाचार्य) संजय कुमार सैनी (प्रधानाचार्य) हर्ष मणि जी (प्रधानाचार्य )एवं श्री अनिल मलिक (जिला प्रमुख विद्या भारती )आदि उपस्थित रहे।
अंत में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।