सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर गाजियाबाद में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्पार्चन किया गया ।कार्यक्रम के प्रमुख श्री राजपाल सिंह जी थे ।छात्रों ने घर पर ही रह कर स्वामी विवेकानंद जी के बारे में अपनी-अपनी वीडियो और लेख भेजें । श्री राजपाल सिंह जी ने स्वामी विवेकानंद के बारे में बताया कि स्वामी विवेकानंद एक अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे ।विश्व की कई भाषाओं पर उनका आधिपत्य था। उन्होंने भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म का प्रचार पूरे विश्व में किया था।
श्री शिवकुमार शर्मा ने भी उनके जन्म के विषय में संस्कृत में अपने विचार रखें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा शर्मा जी ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा दिवस मनाने के लिए सब को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज का युवा वर्ग स्वामी विवेकानंद के चरित्र और कार्यों से प्रेरणा लेकर यदि आगे बढ़ेगा तो भारत विश्व गुरु हो जाएगा।