सरस्वती बाल मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
दिनांक 22 मार्च 2025 को मोदीनगर मार्ग स्थित समिति, हापुड़ द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा का आयोजन दिनांक 22 मार्च 2025 से 28 मार्च 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगा तथा समापन दिनांक 29 मार्च 2025 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कथा तत्पश्चात् हवन व कथा समापन के शुभावसर पर 1:00 बजे से प्रसादी होगी। श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा व कलश स्थापना से हुआ। समस्त देवी-देवताओं का आवा करते हुए व्यास पीठ पर विराजमान प्रसिद्ध कथा वाचक डॉ. शैल बिहारी दास जी महाराज (श्री लाडली धाम आश्रम, वृंदावन) ने श्रीमद् भागवत पुराण की जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमद् भागवत पुराण 12 स्कंधों, 335 अध्यायों व 18,000 श्लोकों में विभाजित हैं। श्रीमद् भागवत पुराण हिंदू धर्म के सबसे पवित्र और प्राचीन ग्रंथों में से एक है। यह पुराण भगवान श्रीकृष्ण की कथा और उनके उपदेशों पर केंद्रित है। इसमें भक्ति, अध्यात्म, और जीवन के उद्देश्य के विषय में विस्तार से चर्चा की गई है। इसमें भगवान श्रीकृष्ण की कथा व उनके अवतारों का वर्णन है। श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से छात्रों में आध्यात्मिक, नैतिक व चारित्रिक गुणों का विकास होगा तथा छात्र अपनी संस्कृति व शास्त्रों के विषय में जानेंगे।
कार्यक्रम में शिशु एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष संजय कृपाल, अनिल कुमार अग्रवाल (मंत्री), विजेंद्र महेश्वरी (संरक्षक), हरीश मित्तल ( उपाध्यक्ष), स्वाति गर्ग, कविता अग्रवाल, विजय कृषक, नरेश गर्ग, त्रिलोकचंद, पदमचंद गर्ग, हर्षवर्धन अग्रवाल, राजवर्धन अग्रवाल आदि की गरिमामयी उपस्थित रहीं। कथा में विद्यालय के छात्र अभिभावक व समस्त शिक्षक भी उपस्थित रहे।