विद्यालय विभाग वृत्त निवेदन समीक्षा बैठक 10-01-2019
Jan 10 – 16, 2019
swami cbse (Owner)
Vansh Tomar
स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर राजेंद्र नगर साहिबाबाद शिक्षक शिक्षिका एवं प्रबंध समिति की मीटिंग दिनांक 10-01-2019 को प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री केशव कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री आलोक गुप्ता व प्रबंधक श्री राधेश्याम गुप्ता की अध्यक्षता में हुई | एक वार्षिक उपलब्धियों को लेकर के शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर के सभी आचार्य एवं आचार्यों के बीच में वार्तालाप के माध्यम से सभी विषयों को सभी विभाग प्रमुखों के माध्यम से प्रबंध समिति के सामने प्रस्तुत किया गया | सर्वप्रथम सत्र का उद्घाटन सरस्वती वंदना दीप प्रज्ज्वलन से हुआ से हुआ हुआ कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती मंजुला शर्मा ने हिंदी व संस्कृत विषयों में कराए जाने वाली सभी उपलब्धियों व नवाचारों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया | अंग्रेजी विषय में श्रीमती सीमा चौहान व डॉ प्रियंका चौहान ने सभी प्रयोग व नवाचार को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया इसी क्रम में सामाजिक विज्ञान विषय की विभागाध्यक्ष श्रीमती इला जुल्का ने अपने विषय से संबंधित समस्त उपलब्धियां व नवाचारों को प्रस्तुत किया | गणित विषय पर भूपेंद्र कुमार जी ने विषय को बहुत अच्छी तरह से होने वाले अलग अलग प्रयोग व उनकी सफलता को व्यक्त किया | इसी क्रम में विज्ञान विषय में श्री पीसी जयसवाल जी ने अलग-अलग क्षेत्रों की समस्त उपलब्धियों को प्रस्तुत किया जिसमें कई छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार द्वारा दिए गए पुरस्कार राशि को भी बताया | फिजिकल डिपार्टमेंट में श्री विशाल सक्सेना जी ने खेल वभाग की विभिन्न उपलब्धियों का वर्णन किया | बालिका शिक्षा विषय के ऊपर डॉ कविता रस्तोगी ने अपने विचार प्रस्तुत किए | कंप्यूटर एवं आईटी डिपार्टमेंट की तरफ से श्री सचिन जी (प्रान्त आईटी सेल प्रमुख ) ने विद्यालय में हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर तथा विद्यालय की वेबसाइट व विद्या भारती की ओर से आयोजित प्रांत की वेबसाइट विद्यालय में होने वाले समस्त कार्यों की समीक्षा पावर पॉइंट के माध्यम से बहुत अच्छे तरीके से प्रस्तुत की तथा उन्होंने बताया कि हम किस प्रकार से ऑनलाइन एग्जाम रिजल्ट, टीचर्स ट्रेनिंग सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, सीसीटीवी कैमरे को मेंटेन करना इत्यादि विषयों को रखा | विद्यालय कोर्डिनेटर तरुण बहल जी ने एकेडमिक में किस प्रकार से रिजल्ट को और बेहतर बनाया जाए इस विषय पर अपने विचार रखे इसी क्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य एवं आचार्या उन्हें अलग-अलग विषयों पर अपनी उपलब्धियों व सफलताओं सफलताओं तथा आगामी योजनाओं को प्रस्तुत किया | अंत में शिशु मंदिर प्रधानाचार्य श्री मेहर सिंह तथा विद्या मंदिर प्रधानाचार्य श्री विशोक कुमार ने भी विद्यालय की विद्यालय की उपलब्धियों व आगामी योजनाओं को विस्तार से प्रबंध समिति के समक्ष प्रस्तुत किया | तथा प्रबंध समिति ने सभी को सुनने के बाद अपने विचार तथा सुझाव रखें व सभी आचार्य आचार्याओ के सराहनीय व प्रशंसनीय प्रयोग व नवाचारों के लिए धन्यवाद दिया एवं उत्साह वर्धन किया | अंत में फिजिकल डिपार्टमेंट की तरफ से एक शुभ समाचार मिला विद्यालय की बहन कुमकुम डगर ने खेलो इंडिया खेलो में शूटिंग में स्थान प्राप्त किया | विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रबंध समिति एवं प्रधानाचार्य ने अपनी शुभकामनाएं दी | श्याम बाबू अग्रवाल मीडिया प्रभारी
Add photos
Select people & pets
Create an auto-updating album
Select photos
Tip: Drag photos & videos anywhere to upload
1 comment
1 comment