26 जनवरी 2020 दिन रविवार को इस विद्यालय के पूर्व छात्र भैया सुधीर कश्यप जिन्होंने 1973 से 1983 तक तत्कालीन प्रधानाचार्य श्री सारंगधर जी अवस्थी के सान्निध्य में शिक्षा व संस्कार ग्रहण किये। अभी तक कैन्टोनमैन्ट बोर्ड मेरठ में वरिष्ठ लेखाकार के पद पर कार्यरत थे, अब आपका चयन राष्ट्रीय रक्षा संपदा भारत सरकार में मुख्य अधिशासी अधिकारी के रूप में हो गया है। आपके द्वारा ये श्रेष्ठ अवसर प्राप्त करने पर विद्यालय द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। इस पर विद्यालय अध्यक्ष श्री विरेन्द्र जी अग्रवाल , प्रबन्धक श्री योगेश जी गोयल व सभी सदस्यों तथा पूर्व छात्र परिषद के प्रान्तीय प्रमुख भैया शोभित माहेश्वरी, जिला प्रमुख श्री निकुंज शर्मा महामन्त्री सुमित ओबराय आदि ने अपनी शुभकामनायें दी।