दिनांक 7 मई 2022 दिन शनिवार को श्री देवा शंकर सरस्वती विद्या मंदिर कन्या इंटर कॉलेज किरतपुर में वंदना सत्र में रेडक्रॉस दिवस और श्री रविंद्र नाथ टैगोर जी की जयंती मनाई गई । जिसमें प्रधानाचार्य जी द्वारा चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुस्पार्चन किया गया । इस कार्यक्रम में कक्षा नवम की बहन छवि ने रेड क्रॉस के बारे में भैया बहनों को अवगत कराया।और कक्षा नवम की बहन मुस्कान ने डॉ रविंद्रनाथ टैगोर जी के जीवन परिचय पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला । इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य श्री राकेश जी द्वारा किया गया और रेड क्रॉस मनाने का कारण तथा उद्देश्य पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया और अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जी श्री पूरन सिंह जी ने श्री रविंद्र नाथ टैगोर जी के जीवन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से सीख लेने के लिए प्रेरित किया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य तथा भैया वहीं उपस्थित रहे।