सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर में मनाया जा रहा है दो दिवसीय विश्व हिंदी दिवस
विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर में दो दिवसीय हिंदी दिवस कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहे हैं।
आज सर्वप्रथम छात्रों को हिंदी के कुछ प्रमुख कवि हरिओम पवार, अटल बिहारी वाजपेई , कुमार विश्वास,मनोज मुंन्तशिर आदि कवियों की कविताओं को प्रोजेक्ट के माध्यम से दिखाया गया।
उसके पश्चात छात्रों को कविता लिखने के लिए विषय दिए गए ।
उन विषयों पर छात्र कल स्वरचित कविता लिखेंगे कक्षा तृतीय ,चतुर्थ ,पंचम के भैया बहन कविता कम से कम चार पंक्ति या इससे अधिक भी लिख सकते हैं।
पेड़ पौधे, प्रकृति, बादल, हवा ,
देश, मेरे आचार्य ,मेरी प्रधानाचार्या, राष्ट्रभाषा हिंदी, मेरा सरस्वती शिशु मंदिर आदि विषयों पर पंक्तियां लिखेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा शर्मा ने भैया बहनों को हिंदी दिवस के बारे में कविता लेखन के लिए विभिन्न पहलुओं पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि यह क्रियाकलाप छात्रों के अंदर साहित्य के प्रति रचनात्मक रूचि को उत्पन्न करेगा। इसके अलावा हिन्दी सुलेख ,हिंदी वाचन , विभिन्न कवियों की रचनाओं के कविता पाठ आदि क्रियाकलाप भी विद्यालय में कराए जाएंगे।