लर्निंग एप्स एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग-सरस्वती विद्या मंदिर, नूरपुर-12/12/2021
Dec 14, 2021
 · 
Shared
Vidya Bharti Meerut Prant (Owner)
दिनांक 12 दिसंबर 2021 को सरस्वती विद्या मंदिर नूरपुर में लर्निंग एप्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया जो कि तीन सत्रों में संपन्न हुआ l प्रथम सत्र में श्रीमान राजेंद्र जी पूर्व प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज धामपुर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ द्वितीय सत्र में श्रीमान धर्मेंद्र कुमार आचार्य सरस्वती विद्या मंदिर नूरपुर ने लर्निंग एप्स के बारे में जानकारी दी तथा तृतीय सत्र में श्रीमान अंकित राणा जी ने लर्निंग एप्स के बारे में प्रशिक्षण दियाl इस एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में तान्या अग्रवाल एल. के. एन. सरस्वती बालिका विद्या मंदिर धामपुर, शिवानी राजपूत P.B.S. S.M. धामपुर, सत्येंद्र कुमार S.S.M. कोपा धामपुर, चंद्रप्रकाश सरस्वती शिशु मंदिर फीना, जितेंद्र सिंह सरस्वती शिशु मंदिर अमखेड़ा तथा गंभीर सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नूरपुर ने प्रशिक्षण वर्ग में प्रतिभाग किया अंत में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नूरपुर के प्रधानाचार्य श्रीमान वीर सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त किया l
Album is empty