विद्या भारती परिवार मिलन कार्यक्रम राजेंद्र नगर स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर 05-04-2025
Apr 7
Vidya Bharti Meerut Prant (Owner)
Pooja Shukla
राजेंद्र नगर स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में 5 अप्रैल शनिवार को परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यकम का शुभारम्भ विद्या भारती की परंपरा के अनुसार दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।तत्पश्चात गणेश वंदना हुई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बिखरते परिवारों को संयुक्त परिवार की ओर ले चलने का एक छोटा सा प्रयास था। कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय डोमेश्वर साहू जी( क्षेत्रीय संगठन मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश विद्या भारती) रहे। इन्होंने संयुक्त परिवार का महत्व बताते हुए कहा कि परिवार प्यार,विश्वास एवं अपनेपन का एक खूबसूरत संगम है और अपने बड़ों का आशीर्वाद हमें मुश्किल से मुश्किल परस्थितियों से भी उबार देता है।इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आदरणीय प्रदीप जी( प्रांतीय संगठन मंत्री मेरठ विद्या भारती ) रहे। इन्होंने संयुक्त परिवारों के सहयोग से वसुधैव कुटुमकम की अवधारणा को साकार करने की बात कही। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति , सभी अध्यापकगण एवं कर्मचारी बंधु/ भगिनी के परिवार के सभी सदस्य सम्मिलित रहे। परिवार के वयोवृद्ध सदस्यों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में 6 विद्यालयों से लगभग 200 परिवार के 600 सदस्य सम्मिलित रहे। विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति दी गई।जिससे सभागार में उपस्थित सभी भावविभोर हो उठे। इस कार्यकम में विद्यालय के अध्यक्ष आदरणीय कैलाश राघव जी, उपाध्यक्ष डॉ राधेश्याम गुप्ता जी प्रबंधक श्रीमान केशव जी एवं प्रबंध समिति के सभी सदस्यगण और समस्त विद्यालय परिवार सम्मिलित रहा। प्रधानाचार्य श्रीमान जगदीश रघुवंशी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।
Add photos
Select people & pets
Create an auto-updating album
Select photos
Tip: Drag photos & videos anywhere to upload