छात्राओं ने पुलिस भाइयों की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र
स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने साहिबाबाद थाने में जनता के रक्षक पुलिस भाइयों के साथ मनाया रक्षाबंधन। छात्राओं ने थाना प्रभारी श्रीमान अजय चौधरी जी एवम पुलिस भाइयों को राखी बंधकर अपने हस्तनिर्मित कार्ड भी शुभकामनाओं के साथ भेंट किए। श्रीमान अजय चौधरी जी ने छात्राओं को गिफ्ट के साथ उनकी एवम् समाज में हर बहन की सुरक्षा का वचन दिया। विद्यालय में भी भैया बहनों ने रक्षाबंधन का पर्व मनाया। छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान जगदीश रघुवंशी जी को भी बांधी राखी। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या श्रीमती रमा शर्मा जी ,प्रबंध समिति के अध्यक्ष आदरणीय कैलाश राघव जी , प्रबंधक श्रीमान केशव जी ने छात्राओं की इस पहल की सराहना की।