धरोहर 2023( पूर्व छात्र सम्मेलन) - 11-02-2023
Feb 13 – 15, 2023
Swami Vivekanand Saraswati Vidya Mandir Sahibabad (Owner)
Amit Kumar
Raj kumar
MANISH kasana
Nishant Singh 1547
Dipali Chakrawarti
Harsh Singh
Kunal Yadav
Abhinav Tripathi
Meenu Mittal
Ram Tomar
Deepanshu Jatv
Nupur Saini
Mishika Goyal
राजेंद्र नगर स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार 11/02/20 23 को पूर्व छात्र/ छात्रा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या भारती की परंपरा के अनुसार दीप प्रचलन से किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना के बाद पूर्व छात्र समिति के अध्यक्ष रोहित ने कार्यक्रम में सम्मलित अतिथियों का परिचय कराया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 पूर्व छात्रों ने भाग लिया। प्रस्तावना आचार्या हेमलता शर्मा जी ने प्रस्तुत की जो इस कार्यक्रम की संयोजिका भी रही। क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू जी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे।इन्होंने छात्रों को इसी प्रकार सामाजिक कार्यो में लगे रहने के लिए प्रोत्साहित किया। एवम अपने कार्यो के माध्यम से समाज के युवा वर्ग को नई दिया देने के लिए भी छात्रों को प्रोत्साहित किया। छात्रों ने एक- एक कर विद्यालय समय के अपने अनुभवों को रखा एवम अपने जीवन मे विद्यालय के महत्व को बताया। विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. राधे श्याम गुप्ता जी, उप प्रबंधक श्रीमान आलोक जी ,उपाध्यक्ष श्रीमती कविता त्यागी जी , प्रधानाचार्य श्रीमान विशोक कुमार जी , एवम समस्त आचार्य सम्मलित रहे। पूर्व छात्र हर्ष और समृद्धि ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्रबंधक श्रीमान विरेन्द्र जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।अंत में रामकुमार त्यागी जी द्वारा कराए गए शान्ति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
Add photos
Select people & pets
Create an auto-updating album
Select photos
Tip: Drag photos & videos anywhere to upload
Say something
Say something