दिनांक 23/08/2023 एवं 24/08/2023 को विद्या भारती से संबद्ध विद्यालय कमला देवी सरस्वती शिशु मंदिर, डी-ब्लॉक, शास्त्री नगर, मेरठ में दो दिवसीय प्रांतीय दलीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय प्रांतीय दलीय खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदेश निरीक्षक शिव कुमार शर्मा जी, विभाग प्रमुख अनिल पंवार जी, अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता जी, व्यवस्थापक मनमोहन जी, प्रधानाचार्या गीता अग्रवाल जी, संयोजक आकाश कश्यप जी द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, कुश्ती और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएँ शिशु शिक्षा समिति के विद्यालयों के शिशु वर्ग व बाल वर्ग के भैया बहिनों द्वारा की गई |
शिशु वर्ग की कुश्ती की बहिनों ने 23 किलो में गाजियाबाद प्रथम और मेरठ द्वितीय, 26 किलो में गाजियाबाद प्रथम और बुलंदशहर द्वितीय, 29 किलो में बुलंदशहर प्रथम और गाजियाबाद द्वितीय, 32 किलो में बुलंदशहर प्रथम और गाजियाबाद द्वितीय, 35 किलो में बुलंदशहर प्रथम और मेरठ द्वितीय, 38 किलो में गाजियाबाद प्रथम और बुलंदशहर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बाल वर्ग की कुश्ती की बहिनों ने 39 किलो में बुलंदशहर और 46 किलो में बुलंदशहर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शिशु वर्ग के कुश्ती के भैया ने 25 किलो में गाजियाबाद प्रथम और बिजनौर द्वितीय, 28 किलो में बुलंदशहर प्रथम और मेरठ द्वितीय, 31 किलो में गाजियाबाद प्रथम और मेरठ द्वितीय, 34 किलो में सहारनपुर प्रथम और गाजियाबाद द्वितीय, 37 किलो में गाजियाबाद प्रथम और बिजनौर द्वितीय, 41 किलो में गाजियाबाद प्रथम और बिजनौर द्वितीय स्थान पर रहा।
बाल वर्ग के कुश्ती के भैया ने 35 किलो में सहारनपुर प्रथम और बिजनौर द्वितीय, 41 किलो में संभल प्रथम और सहारनपुर द्वितीय, 44 किलो में सहारनपुर प्रथम और बुलंदशहर द्वितीय, 53 किलो में सहारनपुर प्रथम, 68 किलो में बुलंदशहर ने प्रथम स्थान पर रहे।
कबड्डी की बहिनों में शिशु वर्ग में गाज़ियाबाद विभाग की टीम एवं बाल वर्ग में बिजनौर विभाग की टीम प्रथम रहीं | वहीं भैया में शिशु वर्ग में भी गाज़ियाबाद विभाग की टीम ही प्रथम स्थान पर रही जबकि बाल वर्ग भैया की कबड्डी टीमों में बुलंदशहर प्रथम व बिजनौर द्वितीय आयी |
खो-खो की बहिनों में शिशु वर्ग में गाज़ियाबाद विभाग की टीम प्रथम व मेरठ की टीम द्वितीय रही | खो-खो की बाल वर्ग की बहिनों में बुलंदशहर प्रथम व बिजनौर ने द्वितीय आयी | वहीं भैया में शिशु वर्ग में मेरठ विभाग प्रथम स्थान व गाज़ियाबाद विभाग द्वितीय पर रहा |
इधर बैडमिंटन (सिंगल्स) की बहिनों में शिशु वर्ग में गाज़ियाबाद विभाग एवं बाल वर्ग में बिजनौर प्रथम रही | तथा बैडमिंटन (डबल्स) में भी शिशु वर्ग में गाज़ियाबाद विभाग एवं बाल वर्ग में बिजनौर प्रथम रही | वहीं बैडमिंटन (सिंगल्स) भैया में शिशु वर्ग में बुलंदशहर विभाग व बाल वर्ग में संभल विभाग प्रथम रहा अथवा बैडमिंटन (डबल्स) भैया में शिशु वर्ग में मेरठ विभाग व बाल वर्ग में बुलंदशहर विभाग प्रथम रहा |
समापन कार्यक्रम में 24/08/2023 को भैया बहिनों को स्वर्ण पदक, रजत पदक व सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं उनका उत्साहवर्धन किया | हमारी प्रधानाचार्या श्रीमती गीता अग्रवाल जी ने सभी खिलाड़ियों का उद्बोधन किया व प्रदेश निरक्षक जी ने भविष्य में प्रतियोगिताओं से सीख कर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया | समिति के सदस्यों ने खिलाड़ियों के जोश की सरहाना करते हुए विद्यालय की व्यवस्था की भी भरपूर प्रशंसा की । सभी निर्णायक व अतिथि बन्धुओं ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया |