दिनांक 11 फरवरी को सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुर्वा महावीर मेरठ में सुभारती मैडिकल कालेज की ओर से कक्षा नवम् से द्वादश के भैया बहिनों की 🚩 कोविड 19 🚩 की दृष्टि से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यशाला का उद्घाटन सुभारती मैडिकल कालेज की प्रवक्ता डा. वर्षा चौधरी, एम डी के करकमलों के द्वारा माँ शारदे के श्री चरणों में दीप प्रज्जवलन व पुष्पांजलि के द्वारा किया गया | कार्यशाला में डा. वर्षा जी ने कोरोना के कारणों व उससे बचाव के संदर्भ में बहुत ही विस्तार से व सरल शब्दों में भैया बहिनों को समझाया | कोरोना की वैक्सीन के संदर्भ में उसके महत्व तथा वैक्सीन के बारे में फैली भ्रान्तियों को बहुत अच्छी प्रकार से समझाया, तथा भैया बहिनों को अपने अभिभावकों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया | कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य श्री प्रवेश कुमार जी ने विद्यालय की ओर से इस कार्यशाला के लिए डा. वर्षा चौधरी व सुभारती कालेज की कोर्डिनटर श्रीमती विद्यावती बहुगुणा का आभार व्यक्त किया |