सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सैद नगली ऑनलाइन मीटिंग
May 5, 2021
 · 
Shared
Vidya Bharti Meerut Prant (Owner)
आज दिनांक05-0 5- 2021दिन गुरुवार को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध सरस्वती शिशु व विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सैदनगली अमरोहा में इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री दिवाकर पांडेय जी के द्वारा zoom app के माध्यम से ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक का प्रारम्भ सरस्वती शिशु मंदिर सैदनगली के प्रधानाचार्य श्री प्रभा शंकर तिवारी जी के द्वारा गायत्री मंत्र के उच्चारण द्वारा हुआ। बैठक को विधिवत प्रारंभ करते हुए प्रधानाचार्य श्री दिवाकर पांडेय जी ने कोरोना काल की इन विषम परिस्थितियों में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की पंक्तियां हार नहीं मानूंगा.... तथा विभिन्न प्रकार के प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से आचार्य परिवार का उत्साहवर्धन करते हुए स्वयं को सुरक्षित रखते हुए ऑनलाइन शिक्षण कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य जी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्या भारती द्वारा प्रमुख रूप से लक्षित 21st century skills के अंतर्गत आने वाले 12 स्किल आयामों जैसे -1.critical thinking ,2.creativity 3.collaboration, 4.cummunication, 5.information technology,6. media literacy, 7.Technology literacy, 8 flexibility, 9 leadership, 10 initiative, 11 productivity,12 Social Skills के विषय मे विस्तार पूर्वक अपने विचारों द्वारा सबका मार्ग दर्शन किया। वर्ग प्रमुखों व आचार्यो से संवाद कर उनकी कक्षाओं के ऑनलाइन शिक्षण का फीड बैक लिया,समस्याओं का समाधान किया। वीडियो ,pdf,wps इत्यादि संसाधनों की गुणवत्ता,मोबाइल को अपडेट करने पर विशेष बल दिया। Zoom app पर लगातार 5 चरणों मे चलने वाली बैठक के समापन से पूर्व कोरोना से बिल्कुल न डरने व घबराने,व स्वयं को सुरक्षित रखते हुए विद्यालय के कार्यो को निरन्तर समयबद्धता के साथ करते रहने का आवाहन करते हुए, कोरोना संक्रमण से मृत्यु को प्राप्त नरौली व सम्भल विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिये 1मिनट का मौन रखकर शांतिः पाठ का उच्चारण कर बैठक का पूर्ण समापन किया गया।
Add photos
Select people & pets
Create an auto-updating album
Select photos
Tip: Drag photos & videos anywhere to upload
Say something
Say something